संभल, जुलाई 6 -- शहर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित महाराणा प्रताप पार्क में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की और से संचालित योग कक्षा में नियमित रूप से जून माह और अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर सप्ताह में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पतंजलि राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, जिला मीडिया प्रभारी हरनाम सिंह, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी विकास वर्मा, योग शिक्षक संजय देवल व अमित शुक्ला ने संयुक्त रूप से पूर्वी, काव्या सिंह, माही, विहान प्रजापति, अनिरुद्ध, रोहित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रविवार को योग सत्र की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई। उसके बाद योग कक्षा में नियमित रूप से कराए जाने वाली सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि योगासनों का अभ्यास कराया। शांति पाठ के साथ समापन किया गया। इस दौरान हरनाम स...