हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के पूर्व सचिव वीके सिंह ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। नियमित योग करने से व्यक्ति सदैव स्वस्थ रह सकता है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा की ओर से आयोजित योग कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु के कुलपति प्रो. एन मंजूनाथ शर्मा ने आधुनिक जीवन शैली से होने वाली समस्याओं के समाधान में योग की भूमिका पर व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि डा. पॉल मदान ने कहा कि हम सभी को नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...