पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए प्रखंड स्तरीय तीन सदस्यीय मोनेटरिंग टीम का गठन किया। इस मोनेटरिंग टीम में बीआरपी, एमआईएस और बीपीओ शामिल किए गए हैं। टीम नियमित रूप से प्रतिदिन पांच-पांच स्कूलों की मोनेटिरिंग करगी। इसके तहत स्कूलों में संचालित गतिविधियों के अलावा मध्याह्न भोजन की स्थिति की भी जांच की जाएगी। संबंधित रिपोर्ट समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। मोनेटरिंग में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 30 अक्तूबर तक सभी बच्चों को पोशाक की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश : जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में चालू वित्त वर्ष 2025-26 में बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाली स्कूली पोशाक, स्वेटर, जूत्ता-मोजा की राशि की भी बैठक...