गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 14 कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली करीब 14 सौ छात्राओं की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। अब जल्द ही विद्यालयों में औचक निरीक्षण की प्रक्रिया तेज की जाएगी। भोजन, स्वच्छता, रहने की व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी हर बिंदुओं जांच करते हुए रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 14 कस्तूरबा विद्यलयों की निगरानी और निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए विभागीय निरीक्षण करने के लिए टीम भी जल्द गठित की जाएगी। यह टीम निरीक्षण के दौरान छात्राओं को दी जाने वाली निश्शुल्क वस्तुओं, उनके भोजन, स्वच्छता, रहने की व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति की बारीकी से समीक्षा करेगी। किसी भी प्रकार क...