बिहारशरीफ, मार्च 8 -- नियमित बुलायें समिति की बैठक, स्कूल के बेहतर संचालन का बेखौफ लें निर्णय विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दी गयी ट्रेनिंग, बताये गये अधिकार व कर्तव्य फोटो : विद्यालय शिक्षा समिति : बसनियावां हाईस्कूल में शुक्रवार को ट्रेनिंग लेते विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य। हरनौत, निज संवाददाता। बसनियावां हाईस्कूल में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें समिति सदस्य के रूप में मिले अधिकार व कर्तव्य बताये गये। प्रशिक्षकों ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे शिक्षा समिति की नियमित बैठक बुलायें और स्कूल संचालन में अहम भूमिका निभाएं। वे स्कूल के बेहतर संचालन के लिए नियम के अनुकूल फैसले बेखौफ होकर लें। ट्रेनर बलवीर कुमार चक्रवर्ती व विनोद कुमार ने बताया कि बसनियावां हाईस्कूल में अमैत्रा, बसनियावां, खरथुआ, रामपुर, ...