देवघर, अक्टूबर 6 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। मारगोमुंडा सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नियमित बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में जर्जर विद्युत उपकरण के सहारे बिजली जल रही है। हाईटेंशन तार का टूटना, डिस पंचर होना, जंफर उड़ना आम बात हो गई है, जिसके चलते घंटों बिजली गुल हो जाती है। जहां बिजली मिस्त्री द्वारा पेट्रोलिंग कर बिजली के फॉल्ट की जांच कर काफी मशक्कत के बाद पुनः बिजली बहाल की जाती है। बताया जाता है कि हाईटेंशन रूट में वर्षों पूर्व लगाया गया विद्युत उपरण जैसे पोल, तार, डिस, इंसुलेशन आदि उपकरण कई जगह में जर्जर हो गया है, जिसके चलते एक और जहां अक्सर बिजली फॉल्ट होकर गुल हो जाती है, तो वहीं दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से जर्जर ...