संभल, जून 19 -- शहर के शंकर इंटर कॉलेज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति व नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में रोग के आधार पर सात दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जा रहा है। चौथे दिन बुधवार को शिविर का शुभारंभ तहसील प्रभारी डॉ. प्रदीप त्यागी, विकेश शर्मा व रेनू वार्ष्णेय ने दीप जलाकर किया। राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, कृष्ण ग्रेवाल और संजय देवल ने योगाभ्यास कराया। सुबह के समय बारिश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर योगाभ्यास कराया गया। लीवर और किडनी से जुड़ी बीमारियों में लाभकारी योगासनों का अभ्यास कराते हुए सभी आसनों को प्रतिदिन कराने का संकल्प कराया। साधकों को अधिक लाभ मिले, इसके लिए योग के दौरान औषधीय गुणों से भरपूर सामग्री से यज्ञ में आहुतियां दी गईं। कुलदीप ऐरन ने बताया की लिवर और किडनी...