अररिया, मई 16 -- पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त 2 राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय अररिया का किया निरीक्षण औचक निरीक्षण के बाद प्रमंडायुक्त ने एचएम को दिये साफ-फाई सहित कई तरह के निर्देश अररिया, वरीय संवाददाता अररिया भ्रमण के दौरान पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने 2 राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, अररिया का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पठन-पाठन गुणवत्ता से संबंधित एवं विभिन्न सामग्री तथा शिक्षकों की उपस्थिति एवं आवश्यक पंजियों का अवलोकन और साफ सफाई लेते हुए प्राचार्य डॉ. युगेश झा सहित शिक्षिकों को कई निर्देश दिये। यह निरीक्षण बुधवार को किया गया था। स्कूल पहुंचने के बाद सदर एसडीओ अनिकेत कुमार के साथ आयुक्त श्री कुमार ने सर्वप्रथम पंजी का अवलोकन किये। जानकारी के मुताबिक शिक्षक पंजी संधारित पायी गयी। बताया गया कि कक्षा...