पटना, अप्रैल 23 -- राज्य के इंस्पेक्टर से लेकर लिपिक श्रेणी में कुल 1632 पुलिसकर्मियों की वेतनवृद्धि की बाधाएं दूर हो गई हैं। इनको एसीपी (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) और एमएसीपी (रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) के तहत प्रमोशन के बिना भी वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। बिहार पुलिस मुख्यालय के महानिदेशक पर्षद ने करीब 250 इंस्पेक्टर, 1310 दारोगा और 72 लिपिक को एसीपी-एमएसीपी की मंजूरी दे दी है। हालांकि 74 इंस्पेक्टर, 350 दारोगा और 100 से अधिक लिपिकों को अब भी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एसीपी के तहत कर्मियों को नियमित पदोन्नति नहीं होने पर भी निश्चित समय सीमा के बाद वित्तीय उन्नयन यानी वेतनवृद्धि का लाभ मिलता है। वहीं, एमएसीपी के तहत वित्तीय उन्नयन प्राप्त करने के लिए कुछ विशिष्ट प्रदर्शन बेंचम...