पिथौरागढ़, मई 30 -- पिथौरागढ़। नगर के पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन हुआ। एसपी रेखा यादव ने परेड का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साप्ताहिक परेड का उद्देश्य केवल कर्मियों की शारीरिक तंदुरुस्ती को बनाए रखना ही नहीं, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करना है। कहा कि नियमित परेड में भाग लेने से कर्मियों में आत्मविश्वास, सहनशक्ति और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही मानसिक तनाव कम करने और मानसिक एकाग्रता को सुधारने में भी सहायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...