संभल, मई 1 -- आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में चंदौसी के नैतिक बंसल ने पूरे मंडल में टॉप कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। सेक्रेड हार्ट स्कूल, मुरादाबाद रोड के छात्र नैतिक ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। यह कामयाबी न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे मंडल के लिए गर्व की बात बन गई है। विकास नगर निवासी नैतिक, सरसों तेल व्यवसायी मयंक अग्रवाल और गृहिणी समिता रानी के पुत्र हैं। नैतिक की सफलता का राज़ उनकी नियमित पढ़ाई, अनुशासित दिनचर्या और आत्मविश्वास रहा है। उन्होंने बताया कि वह औसतन रोज़ाना पांच घंटे की पढ़ाई करते थे और परीक्षा की तैयारी के दौरान ऑनलाइन संसाधनों से भी मार्गदर्शन लेते रहे। स्कूल की क्लासेस को भी उन्होंने पूरी गंभीरता से लिया। नैतिक इससे पहले हाईस्कूल में भी 97 फीसदी अंक लाकर जिले में टॉप कर चुके हैं। इस बार उन्ह...