कन्नौज, नवम्बर 15 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में फाइलेरिया रोग की रोकथाम और इससे होने वाली विकलांगता को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता रोकथाम किट वितरण कैंप आयोजित किए। कैंपों में जिला मलेरिया अधिकारी और मलेरिया निरीक्षकों ने रोगियों को किट के सही उपयोग, पैरों की स्वच्छता, सूजन नियंत्रण, व्यायाम तकनीकों एवं रोग की गंभीरता को बढ़ने से रोकने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित देखभाल और सही तरीके अपनाने से हाथीपांव जैसी समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि इस पहल का प्रमुख लक्ष्य हाथीपांव से पीड़ित रोगियों को नियमित स्वच्छता, सावधानियों और व्यायाम की सही विधियों की जानकारी देकर उनकी जीवन गुणवत्ता में स...