मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर के लोहंदी स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में इटरनल ग्रेस ट्रस्ट सोसायटी की ओर से 75 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए नि: क्षय पोषण पोटली भेंट किया गया। मुख्य अतिथि उपस्थित विंध्याचल मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम ने टीबी मरीजों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी योद्धा हैं। नियमित रूप से दवा और अपने खान-पांन पर ध्यान देते रहें। निश्चिय ही टीबी को हरा कर शीघ्र विजय प्राप्त कर स्वस्थ होंगे। क्षयरोग अब ला इलाज नहीं है। टीबी प्रभावित व्यक्तियों के लिए अच्छे श्रेणी की दवाएं, जांच आदि सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है। विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि सरकारी स्तर से उपलब्ध टीबी संबंधी ...