जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- एचआईवी मरीज यदि नियमित रूप से अपनी दवाइयों का सेवन करें और अच्छी डाइट के साथ व्यायाम करें तो एक सामान्य मनुष्य की आयु जी सकते हैं। ये बातें एमजीएम के एआरटी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीएन मिश्रा ने कहीं। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा जागरूकता बढ़ी है, इसलिए न सिर्फ ज्यादा लोग अपनी जांच कराने पहुंचते हैं, बल्कि इससे बचाव को सुरक्षात्मक तरीके भी अपनाने लगे हैं। यह भी कहा कि लोगों को मालूम है कि यह सिर्फ एक कारण से नहीं, बल्कि कई कारणों से फैल सकता है। इसलिए जहां पहले लोग मुंह ढंक कर जांच कराने आते थे, अब खुलकर सामने आते हैं। ध्यान रखें तो एड्स में नहीं बदलेगा एचआईवी डॉ. मिश्रा ने बताया कि सीडी-4 एक ऐसा सेल है, जो हमारी इम्युनिटी को बढ़ाता है। सामान्य रूप से एक स्वस्थ मनुष्य में इसकी संख्या 500 से 1500 होती है, लेकि...