फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी तैनाती स्थल पर प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर सीएमओ ने सभी सीएचओ को इस संदर्भ में पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निरीक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर अब जिला प्रशासन में कमान अपने हाथों में ले ली है। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ अब जिला प्रशासन के अधिकारी भी जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन की नजर सबसे अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लगी हुई है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर आना सु...