कानपुर, दिसम्बर 11 -- वैश्विक शिक्षा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तैयार करने के लिए एचबीटीयू प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विवि प्रशासन नए सत्र से मेजर के साथ माइनर विषयों में डिग्री व्यवस्था को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। विवि के अधिकारियों के मुताबिक नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने, कौशल विकसित करने और बहु-विषयक ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से छात्रों को मौका प्रदान किया है। विवि प्रशासन ने अगले सत्र से इस व्यवस्था को लागू करेगा। विवि ने इस नई व्यवस्था के तहत दो प्रमुख विकल्प तैयार किए हैं। मेजर-माइनर कोर्स और ऑनर्स कोर्स। माइनर कोर्स 20 क्रेडिट का होगा, जिसे छात्र दूसरे वर्ष के बाद तीसरे और चौथे वर्ष में पूरा करेंगे। इसके लिए विवि ने ...