लखनऊ, नवम्बर 21 -- मातृ मृत्यु दर, नवजात एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने और 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव में नियमित टीकाकरण की अहम भूमिका है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने दी। सीएमओ ने बताया कि पांच साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, डायरिया, मीजल्स, रूबेला, हेपेटाईटिस बी, टिटेनस, दिमागी बुखार, काली खांसी, गलघोंटू से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है। यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता और कुपोषण से बचाता है। गर्भवती को टिटेनस एवं व्यस्क डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है। टीकाकरण में वृद्धि लाने के सरकार ने प्रयास किए और जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सीएमओ ने बताया कि पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक 40,468 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया था, जबकि इस साल अब तक 44,572 टीक...