सीवान, अक्टूबर 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नियमित टीकाकरण से खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया, काली खांसी जैसी 12 जानलेवा बीमारियों को रोका जा सकता है। नियमित टीकाकरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हालांकि, मीडिया इस संदेश को समाज के हर कोने तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उक्त बातें गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में आयोजित जिला स्तरीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला के दौरान कही गयीं। इस कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन श्री निवास प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। इस कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देना, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा में इनका सहय...