बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- नियमित टीकाकरण से बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से होगा बचाव सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी लोगों को करें प्रेरित एक दिवसीय कार्यशाला में टीका के महत्व पर डाला प्रकाश फोटो : टीका सदर : सदर अस्पताल में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की जानकारी देते डीआईओ डॉ. राजेंद्र चौधरी व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को नियमित टीकाकरण में शुद्धिकरण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें जीरो डोज पर चर्चा हुई। यानि जन्म के समय से ही नवजात को टीका लगाया जाना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाव होगा। सामुदायिक भागीदारी बढ़...