बरेली, दिसम्बर 4 -- स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का वैक्सीनेशन करने के लिए बुधवार से जिले में टीका उत्सव शुरू किया है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। जिला महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमओ ने लोगों से अपील किया कि बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं जो उनको 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। डॉ. प्रशांत ने कहा कि टीकाकरण के बाद यूविन पोर्टल पर अपने बच्चे का पंजीकरण करवाकर डिजिटलीकृत टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करें। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, डॉ. अजमेर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...