हापुड़, सितम्बर 20 -- जनपद में नियमित टीकाकरण सत्र के तहत बच्चों को दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीके लगाये गए। करीब 500 से अधिक बच्चों का टीकाकरण हुआ। प्रत्येक शनिवार और बुधवार को नियमित टीकाकरण सत्र के तहत बच्चों को टीके लगाये जाते हैं। यह टीकाकरण बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसी कड़ी में जिले के सभी अस्पतालों में लगे कैंपों में बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता ने कहा कि नियमित टीकाकरण सत्र के तहत लगने वाले टीका बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...