भागलपुर, मई 28 -- छह बच्चे का हुआ टीकाकरण, एक का इंकार, तीन बच्चे थे बाहर लो परफार्मेंस वाले प्रखंडों में चल रहे टीकाकरण की हुई समीक्षा भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड के बदरे आलमपुर गांव में नियमित टीकाकरण से 10 बच्चे वंचित मिले तो यूनिसेफ की टीम मंगलवार को इन बच्चों के घर गई और इसके कारणों की पड़ताल की। दरअसल, गाबी यानी ग्लोबल अलाएंस वैक्सीन फॉर इम्युनाइजेशन के तहत जिले के चार प्रखंड (जगदीशपुर, सुल्तानगंज, खरीक व नवगछिया) में नियमित टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी है। इन चारों प्रखंड के ऐसे 10-10 गांव ऐसे हैं, जहां पर नियमित टीकाकरण की रफ्तार बहुत ही धीमी है, जिसे तेज करने के लिए यूनिसेफ ने पीसीआई को चुना है। इनमें से जगदीशपुर के बदरे आलमपुर का जायजा लेने के लिए यूनिसेफ बिहार के प्रोग्राम ऑफिसर हेल्थ डॉ. निर्भय नाथ मिश्रा की अगुवाई...