पीलीभीत, फरवरी 20 -- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेजों (राजकीय एवं निजी) की सहभागिता के लिए ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेजों की भूमिका को मजबूत करने पर जोर दिया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डॉ. विवेक के मिश्रा (जेसीआई इंडिया) ने कई जानकारी दी। जिनमें मेडिकल कॉलेजों से अपेक्षित कार्यों को स्पष्ट रूप से बताया गया। इसमें कहा गया कि पीएसएम विभाग को आरआई कार्यक्रम के लिए नोडल बनाया जाना एवं टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गाइडलाइंस के पालन की बात कही गई। मेडिकल कॉलेज के समन्वयक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा। दिशा निर्देशों के तहत ही काम करने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...