कौशाम्बी, सितम्बर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। सम्राट उदयन सभागार में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएचसी कड़ा व कौशाम्बी में नियमित टीकाकरण की प्रगति खराब पाई गई। इस पर उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा लापरवाही पर एक एएनएम की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी समय से अस्पताल पहुंचें एवं मरीजों को देखें। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं के चेकअप पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं सभी अनुमन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौ...