मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता : नियमित टीकाकरण मिशन-95 की समीक्षा बैठक सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हुई। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने नियमित टीकाकरण में लापरवाह कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही। सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान में जिला में 89 प्रतिशत ही नियमित टीकाकरण हो पा रहा है। जबकि सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण मिशन 95 के तहत मार्च तक 95 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के तीन प्रखंड संग्रामपुर 87 प्रतिशत, जमालपुर 83 प्रतिशत व टेटिया बम्बर 77 प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि के साथ काफी पिछड़ा है। खासकर इन तीनों प्रखंडों में नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने सभी प्रखंड के प...