मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन साप्ताहिक समीक्षा बैठक गुरूवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित भाव्या के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हुई। जहां सिविल सर्जन डा.राम प्रवेश प्रसाद, डीपीएम फैजान आलम अशरफी, जिला टीकाकरण पदाधिकारी फैजउद्दीन, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद थे। समीक्षा के दौरान जमालपुर में नियमित टीकाकरण की कम रेटिंग पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन ने शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच सुनिश्चित कराएं। साथ ही सभी को आयरन और कैल्शियम की दवा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित अ...