बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए सरकार की ओर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण से एक भी बच्चा व गर्भवती छूटने न पाए इसके लिए आवश्यक माइक्रोप्लानिंग को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ सीएमओ डॉ़ राजीव निगम व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने किया। सीएमओ ने बताया योजनाओं की माइक्रोप्लानिंग को बेहतर बनाकर कार्यक्रम के परिणामों को और बेहतर बना सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसकी कार्ययोजना बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। एसएमओ डॉ. नीरज सिंह ने नियमित टीकाकरण पर माइक्रोप्लानिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान नीलम यादव, हरेंद्र, मनीष श्रीवास्तव, क्रिस्टी श्रीवास्...