पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सभी नवनियुक्त 268 एएनएम का नियमित टीकाकरण के मजबूती के लिए बैच वाईज प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस निमित्त बुधवार को तीसरे बैच के पहले दिन का प्रशिक्षण दिया गया। सभी नए एएनएम को अलग अलग सात बैच में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य है कि नए एएनएम को आरआई यानी रूटीन युनिनाईजेशन के तहत सुदृढ़ीकरण करना। इसके जरिए डयूटी पर जहां तैनात रहेंगी, वहां रूटीन युनिनाईजेशन के प्रति सजग और समझ दोनों रहना जरूरी है। तभी इस कार्यक्रम को स्थल पर भली भांति पूर्वक निभा सकती है। इसी निमित्त सभी को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है। इसी बावत शहर के स्थानीय होटल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनमनखी, भवानीपुर और पूर्णिया रूरल के नए एएनएम को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।...