जहानाबाद, जनवरी 10 -- नियमित टीकाकारण की वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित मोदनगंज एवं रतनी-फरीदपुर प्रखंड अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता यूनिसेफ के सहयोग से शनिवार को जिले में नियमित टीकाकारण पर वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. हरिशचंद्र चौधरी द्वारा की गई। बैठक में जिले में फुल इम्यूनाइजेशन एवं कंप्लीट इम्यूनाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि राज्य स्तर पर जहानाबाद जिला शत प्रतिशत टीकाकरण में 8वें स्थान तथा पूर्ण टीकाकरण में 10वें स्थान पर है। प्रखंडवार समीक्षा में सिकरिया एवं घोसी प्रखंड फुल एवं कंप्लीट इम्यूनाइजेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रखंड रहे, जबकि मोदनगंज एवं रतनी-फरीदपुर प्रखंड अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के साथ अं...