सीवान, जनवरी 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मौजूदगी में नियमित टीकाकरण की समीक्षा व एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का उन्मुखीकरण संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र ने नेतृत्व में किया गया। नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण की समीक्षा करना बहुत जरूरी होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण की सुविधा मिल रही है। साथ ही यह पता चलता है कि क्या इन केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है और क्या यह सुविधा समय पर दी जाती है। इस दौरान सेविकाओं को एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम के बारे में एनीमिया रोग के लक्षण, कारण और निदान के संबंध में विस्तृत जा...