बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से पांच साल तक और गर्भवती के टीकाकरण में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। इसका खुलासा उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में हुआ। सीडीओ ने सीएचसी भानपुर क्षेत्र में टीकाकरण का निरीक्षण किया और समीक्षा की। समीक्षा में पता चला कि कम टीकाकरण मिला है। इस पर एएनएम को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि 12 नवंबर को सीडीओ ने सीएचसी भानपुर क्षेत्र के बड़ोसर गांव में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया था। ड्यूलिस्ट सिर्फ तीन बच्चों की थी, जिसमें सिर्फ दो का ही टीकाकरण हो पाया था। इसके अलावा अन्य खामियां भी मिली थी। इस पर सीडीओ ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। सीएमओ ने गुरुवार को एएनएम पिंकी मिश्रा को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। सीएमओ ने बताया कि स...