पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिले के सभी प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न परेशानियों से सुरक्षित रखने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। सभी लाभार्थियों को एएनएम में माध्यम से शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले में स्थापित नए एएनएम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्थापित नए एएनएम कर्मियों को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के स्थानीय होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ सा...