साहिबगंज, अगस्त 9 -- बरहड़वा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर एएनएम कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओके सहयोग से हुआ। इसमें उपकेंद्र स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने और सुधारात्मक कार्रवाई लागू करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कर्मकार ने की। मौके पर बीपीएम, डब्ल्यूएचओ की निगरानी टीम, सभी उपकेंद्रों की एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान, सटीक डेटा अपलोड, कोल्ड चेन प्रबंधन, फील्ड विजिट और समुदायिक भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। डब्ल्यूएचओ टीम ने क्षेत्रीय चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए व्यावहारिक समाधान ...