उरई, सितम्बर 13 -- कालपी। संवाददाता चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगरीय क्षेत्र कालपी में नियमित टीकाकरण अभियान के लिए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डा अमित पोरवाल के द्वारा चिकित्सीय टीमो को विभिन्न मोहल्लों के लिए रवाना किया गया है। चिकित्सालय परिसर में उन्होंने विभागीय एएनएम गीता देवी, माया, रचना, वंदना, सुषमा के आलावा आशा बहुओं नीलम, नसीमा, अंजुलता, रानी को चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पोरवाल ने बताया की मोहल्लों में गर्भवती महिलाओं की टिटनेस का टीका 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वीसीजी, टीवी हेपेटाइटिस बी टीवी का टीके तथा 10 से 16 वर्ष की किशोरियों को डिप्थीरिया गला घोटू आदि रोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि चक्रीय आधार पर सतवार टीकाकरण अभियान निरंतर गतिशीलता से चलाया जा रहा है। इसके पह...