लखीसराय, फरवरी 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्रभारी एसीएमओ सह प्रभारी सीएस डा. एके भारती के अध्यक्षता में जिले में नियमित टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सदर अस्पताल अस्पताल के साथ सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रबंधक एवं नियमित टीकाकरण से जुड़े प्रमुख स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। प्रभारी सीएस ने बताया कि जिले में नियमित टीकाकरण को मिशन 95 के तहत शत प्रतिशत लाभुक को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। सभी टीका केंद्र के पदाधिकारी को अपने संबंधित केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य के न्यूनतम 95 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। नियमित टीकाकरण के समीक्षा में बड़ह...