बदायूं, नवम्बर 25 -- बिल्सी। सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल करीब 30 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर लेवल सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। जरूरत के अनुसार दवाएं और पोषक तत्व भी उपलब्ध कराए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चारु गुप्ता ने महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महिलाओं को आयरन, कैल्शियम और टीकाकरण के महत्व के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर कई स्टाफ नर्स मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...