रांची, सितम्बर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शालिनी अस्पताल अनगड़ा की नवाचार पहल योजना के तहत चिलदाग पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य और पोषण दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों में पोषण जागरुकता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और रोगों की रोकथाम के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। स्वास्थ्य विशेषज्ञ अंजलि कुमारी ने मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर अधिकतर बीमारियों से बचा जा सकता है। उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से आसपास के कई गांव के ग्रामीणों का बीपी, ब्लड शुगर तथा किशोरियों, गर्भवती और धात्री माताओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। इनके बीच आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन पाउडर सहित अन्य द...