धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवादादाता दुर्गापूजा में नियमित पानी की आपूर्ति को लेकर नगर आयुक्त ने नगर निगम की जलापूर्ति शाखा और पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। पूजा के दौरान लोगों को नियमित पानी मिल सके, इसके लिए अवैध वाटर कनेक्शन और मोटर से पानी खींचने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में भूदा, महावीर नगर, सरायढेला, पांडरपाला एवं भूली के क्षेत्रों में पानी संकट पर चर्चा की गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने बताया कि मैथन जलापूर्ति योजना से पानी देने में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण समस्या हो रही है, जिससे जलापूर्ति प्रभावित हुई। भूदा में जल संकट से निपटने के लिए वॉल्व को ठीक किया गया है। शुक्रवार से स्थिति सामान्य होगी। रेलवे के वाटर टैक्स के बकाये को लेकर शुक्रवार को एक ...