सीवान, फरवरी 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर संचालित की जाने वाली गाड़ियों का संचालन नहीं होने से इन दिनों यात्रियों व प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी यह परेशानी बरकरार रही। जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने के लिए गाड़ियों के आने तक इंतजार करते रहे। ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्री बोगियों में घुसने लिए प्रयास में जुट जा रहे थे। हालांकि पहले से ही बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण सभी यात्रियों को जगह मिलना संभव न हीं था। बताया गया कि वाराणसी रूट के लिए पहली गाड़ी शाम के 5.50 बजे गाड़ी संख्या 55101 छपरा कचहरी से मऊ जंक्शन को जाने वाली मऊ पैसेंजर अपने नीयत समय से प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचेगी। इ...