मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने शुक्रवार को कहा कि नियमित कर्मचारियों को रिटायर होने के समय सेवांत लाभ नहीं मिल रहा है। विवि प्रशासन से कई बार इसकी मांग की गई। नियमित कर्मचारियों के लिए सामूहिक कोई बीमा नहीं है। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के लिए वर्दी और छाता की कई बार मांग रखी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने हर महीने की एक तारीख को वेतन देने की विवि प्रशासन से मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...