बगहा, जून 21 -- बेतिया, । महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में विश्व योग दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय विशेष योग महोत्सव के चौथे दिन का योगाभ्यास सत्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रवींद्र कुमार चौधरी के अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने विश्व योग दिवस के दिन जिले के लोग का आह्वान करते हुए कहा कि सभी प्रातः 5:30 बजे से 7:00 तक होने वाले योगाभ्यास सत्र में योग अभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। इस बार का कार्यक्रम महाविद्यालय में योग का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतीश चंद्र दुबे माननीय मंत्री भारत सरकार, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार समेत जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित होकर एक साथ हजारों लोगों के साथ सामूहिक जगह अभ...