मोतिहारी, दिसम्बर 9 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों, गली-मोहल्लों व चाैक-चौराहों पर सड़क किनारे कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो पा रही है। यहां घर-घर से कचरा संग्रहण तो किया जा रहा है, पर नियमित रूप से उठाव नहीं हो पा रहा है। इससे मोहल्लों की खाली जगह व सड़क किनारे अघोषित रूप से कचरा डंपिंग यार्ड बन गया है। इससे लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। चंपारण नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इसके लिए आवाज उठायी है। मंच ने नगर निगम के आयुक्त व मेयर को पत्र भेजकर इस व्यवस्था में संशोधन की मांग की है। मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार दुबे, महासचिव मितुल कुमार, उपाध्यक्ष प्रणव प्रियदर्शी, संयुक्त सचिव अजय कुमार प्रसाद आदि ने कहा कि लोगों का कचरा संग्रह करने की जगह के पास से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। लोगों को ना...