देवघर, अक्टूबर 10 -- मधुपुर। मधुपुर महाविद्यालय में गुरुवार को शैक्षणिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने की। पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा कर महाविद्यालय परिसर के एकेडमी माहौल की समीक्षा की गई। शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी कैसे बढ़े पर चर्चा की गयी। जो छात्र- छात्राएं महाविद्यालय में वर्ग नियमित नहीं करेंगे उन्हें आंतरिक परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें महाविद्यालय में इग्नू केंद्र खोलने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने पूर्ववर्ती छात्र समिति का पंजीयन राज्य सरकार से कराने का निर्णय लिया गया, नैक द्वितीय चक्र प्रत्यायन की दिशा में आ...