पटना, अक्टूबर 8 -- नियमित कक्षा और पढ़ाई ने गोल्ड मेडल दिलाया। कक्षा में पाठ्यक्रम के अनुसार स्व अध्ययन किया। ना गेस पेपर से पढ़ाई की और ना ही कोचिंग और सोशल मीडिया की मदद ली। यह कहना था पटना विवि में स्नातक के विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों का। पटना विवि के 109वें स्थापना दिवस पर सम्मानित इन टॉपर्स ने कक्षा में उपस्थिति, शिक्षकों के सहयोग और स्व अध्ययन को सफलता का कारण बताया। पटना विवि के जय प्रकाश नारायण अनुसद भवन (सीनेट हॉल) में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पटना विवि के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और बीपीएससी के पूर्व सदस्य शिव जतन ठाकुर, विवि के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, कुलसचिव अतुल आदित्य पांडेय और डीन छात्र ...