मधेपुरा, फरवरी 26 -- उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर उप स्वास्थ केंद्र में भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकार डॉ. रूपेश कुमार के उपस्थिति में अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने दर्जनों मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। सही इलाज और जागरूकता से पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि टीबी अभियान अधिकतम छह माह तक चलता है। जिसके तहत मरीजों को नियमित रूप से दवा का सेवन करने और चिकित्सीय परामर्श का पालन करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को कम से कम दो माह तक मास्क पहनना जरूरी होता है। टीबी की...