प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर नियमितीकरण समेत 17 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रबंध निदेशक को सौंपा। क्षेत्रीय मंत्री उमाशंकर मौर्य ने चेतावनी दी कि मांगे न मानी गईं तो 16 अक्तूबर को लखनऊ में विशाल रैली होगी। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रविकांत ने भी आंदोलन में साथ देने की घोषणा की। अध्यक्षता चंद्र बली उपाध्याय ने की, जिसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, मीरजापुर और अन्य डिपो के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...