पिथौरागढ़, अप्रैल 18 -- पिथौरागढ़। निगम कर्मियों का नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन 287वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए, पोधरोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए स्लोगन के जरिए पर्यटक आवास गृह में मुंबई, मेरठ, गुड़गांव के पर्यटकों ने पौधरोपण किया। गुरुरानी ने बताया कि यहां आने वाले यात्रियों को भी पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...