बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही नियमितीकरण को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आनलाइन आपात बैठक हुई। बैठक में हाल ही में उपनल कर्मचारियों के दुर्घटना में निधन के बाद उनके परिजनों को दिए गए 50-50 लाख रुपये के चेकों को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गडि़या ने कहा कि यह सहायता राज्य सरकार की ओर से नहीं, बल्कि पंजाब नेशनल बैंक से दी जा रही है। यह राशि बैंक तथा संघ के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके लिए संघ वर्ष 2022 से प्रयासरत था। आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने न तो अब तक उपनल कर्मचारियों के लिए कोई आर...