देहरादून, अक्टूबर 31 -- नियमितिकरण को लेकर उपनल कर्मचारियों ने शुक्रवार को अलग-अलग विभागों में जाकर गेट मीटिंग की। उन्होंने एकजुट होकर आंदोलन में शरीक होने के आह्वान किया। उपनल कर्मचारी नौ नवंबर तक नियमितिकरण के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा नहीं होता है तो वह 10 से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे। उपनल कर्मचारी महासंघ ने 10 नवम्बर से प्रस्तावित आंदोलन की तैयारी को लेकर देहरादून स्थित कृषि निदेशालय, बाल विकास निदेशालय, विज्ञान धाम, वन विभाग, सरकारी अस्पताल विकासनगर और डिग्री कॉलेज डाकपत्थर में कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग की। कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है, ऐसे में कर्मचारियों को एकजुटता दिखानी होगी। कहा कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को ले कर सरकार आदेश दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के...