पिथौरागढ़, जुलाई 23 -- पिथौरागढ़। सीमांत में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का नियमितीकरण की मांग को लेकर पौधरोपण अभियान 383वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में लोगों ने गुरना क्षेत्र में पौधरोपण किया। गुरुरानी ने शासन-प्रशासन से निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए भी नियमावली जारी कर नियमितीकरण की कार्रवाई प्रारंभ करने की मांग की है। कहा कि इस लेटलतीफे के कारण कई कर्मचारी संविदा में रहते ही सेवानिवृत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के साथ ही औली में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। गुरुरानी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...